विद्युत विभाग ने जारी की 200 आरसी

इटावा, जागरण संवाददाता : दीवाली के पर्व को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने अपने बकायेदारों से वसूल

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 05:18 PM (IST)
विद्युत विभाग ने जारी की 200 आरसी

इटावा, जागरण संवाददाता : दीवाली के पर्व को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने अपने बकायेदारों से वसूली की सख्ती में नरमी बरतते हुए सोचा था कि दीवाली बाद बकायेदार स्वत: जमा करके विभाग को आरसी जारी करने को मजबूर नही करेंगे, बकायेदारों द्वारा बिलों की अदायगी नहीं किए जाने से विभाग ने 10 हजार या इससे अधिक के 200 बकायेदारों की आरसी तैयार करा दी है जो शीघ्र तहसील के हवाले कर दी जायेगी।

अधिशासी अभियंता आरके ग्रोवर ने बताया कि जिन बकायेदारों ने अभी तक बकाया बिलों की अदायगी नही की है वह कार्यालय आ कर बकाया जमा करके अपनी आरसी वापस ले कर 10 फीसद अतिरिक्त नुकसान से बच सकते है। श्री ग्रोवर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बकायेदारों की आरसी तैयार की गयी है। विभाग ने तकरीबन 1 करोड़ की धनराशि के 200 उपभोक्ताओं की राशि तैयार कर ली गयी है। यदि तीन दिन में ऐसे उपभोक्ता बिलों की अदायगी कर देते है तो उनकी आरसी तहसील नहीं भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि तहसील के माध्यम से वसूली से जहां उपभोक्ता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है वही अतिरिक्त धन भी जमा करने के साथ मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। विभाग की ऐसी मंशा नही है कि किसी उपभोक्ता को परेशानी हो। श्री ग्रोवर ने बकायेदारों से अपील करते हुए कहां है कि वह परेशानी से बचने के लिए शीघ्र बकाया जमा कराना सुनिश्चित करें। ताकि 5 नवंबर से शुरु होने वाले महाअभियान में जुर्माना व एफआईआर से बचें। उन्होंने बताया कि अभियान की तैयारी कर ली गयी है। इससे पूर्व मीटर रहित उपभोक्ता कार्यालय आकर मीटर लगवा लें व जिनके बिल नहीं बन रहे हैं बिल बनवाना सुनिश्चित करें ताकि चेकिंग के दौरान कार्रवाई से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी