चालक-परिचालक को फेंक आलू भरा ट्रक लूटा

इटावा, जागरण संवाददाता : सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद से आलू का लदान कर कानपुर के लिए चला ट्रक यहां सिविल

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:31 PM (IST)
चालक-परिचालक को फेंक आलू भरा ट्रक लूटा

इटावा, जागरण संवाददाता : सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद से आलू का लदान कर कानपुर के लिए चला ट्रक यहां सिविल लाइन थाना अंतर्गत आईटीआई चौराहा के पास हाईवे ओवरब्रिज पर लूट लिया गया। सोमवार की रात लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन लुटेरे नीली बत्ती लगी बोलेरो में सवार थे। लुटेरों ने असलहों की बट से चालक-परिचालक को घायल करने के साथ ही उनको बंधक बनाकर ट्रक में डाले रखा और करहल जनपद मैनपुरी के पास फेंक दिया।

सोमवार को जगदंबे कोल्ड स्टोरेज सिरसागंज से आलू व्यापारी अविनाश सिंह निवासी का 400 पैकेट आलू का लदान ट्रक में किया गया था। चालक मोहम्मद साबिर और परिचालक गुलाब हुसैन निवासीगण देवखरपुर मंझरपुर इलाहाबाद ट्रक को लेकर कानपुर के लिए चले थे। ट्रक जब इटावा से होकर गुजर रहा था तभी आईटीआई चौराहा के पास हाईवे ओवरब्रिज पर पीछे से आती नीली बत्ती लगी बोलेरो ने ट्रक को ओवरटेक किया। साबिर के मुताबिक उसने पीछे से नीली लाइट को देखते हुए वीआईपी गाड़ी समझ बोलेरो को आगे निकलने के लिए पास दिया, लेकिन बोलेरो ने ओवरटेक करते ही आगे आकर ट्रक को रोकने के लिए मजबूर कर दिया। बोलेरो सवार आधा दर्जन असलहाधारी लुटेरों ने ट्रक पर चढ़कर चालक-परिचालक को मारपीट करने के साथ ही असलहा की बट से हमला कर घायल किया। इसके बाद बंधक बनाकर दोनों को ट्रक में ही डाल लिया और ट्रक को सर्विस रोड से उतारकर मैनपुरी मार्ग की तरफ दौड़ा दिया। करहल थाना अंतर्गत अंडनी इलाके में दोनों को फेंक दिया और आलू लदा ट्रक ले गए। घायल चालक-परिचालक का मेडिकल करहल में कराया गया। अविनाश सिंह ने आलू की कीमत पांच लाख बताई है। उनका कहना है कि ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गयी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन थाने को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस ने मामला टाल दिया। तब मामला करहल थाने में दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी