समय से कराएं बीज उत्पादन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST)
समय से कराएं बीज उत्पादन

इटावा, जागरण संवाददाता : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जोन कानपुर के क्षेत्रीय परियोजना समन्वयक डा. अतर सिंह ने बीजों का उत्पादन समय से कराने पर जोर देते हुए विज्ञान केंद्र की सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई थी, इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए क्षेत्रीय परियोजना समन्वयक डा. सिंह ने अन्य वैज्ञानिकों के साथ दीप प्रज्वलन करके किया। उन्होंने केंद्र पर सिंचाई पंप की मरम्मत कराने तथा क्राप कैफेटेरिया सुव्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा बीज उत्पादन समय से किया जा सके। बीज उत्पादन के लिए स्वयं सहायता समूह को पहले प्रशिक्षण दिया जाए फिर उनको बीज उपलब्ध कराकर बीज प्रमाणीकरण संस्था के सहयोग से बीज का उत्पादन कराया जाए। किसानों के खेतों पर प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों से मृदा परीक्षण तथा जांच मृदा परीक्षण प्रभारी डा. विनोद प्रकाश से कराने पर जोर दिया। उन्होंने गृह विज्ञान में दुग्ध उत्पादन तथा अचार, मुरब्बा को पूरी नियति सामग्री द्वारा वैज्ञानिक विधि से तैयार कराकर बाजार से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि इससे महिला कृषक आत्म निर्भरता की बढ़ेगी। प्रसार निदेशालय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय के सह निदेशक डा. राम बटुक सिंह ने रिक्त पदों व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. अशोक कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देकर बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र तथा विश्व विद्यालय द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने का हम सभी ने संकल्प लिया है। उप निदेशक कृषि एसके सिंह पोषण ट्रायल गांव में कराने का सुझाव दिया। कृषि इंजीनियरिंग कालेज के सह प्राध्यापक डा. एचसी सिंह ने प्रसार कार्यो को प्रभावी बनाने का सुझाव दिया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरबी लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी संजीव कुमार, निदेशक वित्तीय साक्षरता सेंट्रल बैक यदुनाथ सिंह यादव आदि ने विचार प्रस्तुत किए। कृषक सदस्य रंगलाल यादव प्रधान, संध्यापाल, सत्यवती, राजसिंह, अध्यक्ष रामलखन ने अपने-अपने पक्ष प्रस्तुत किए। संचालन डा. विनोद प्रकाश वैज्ञानिक प्रसार ने किया। केंद्र के वैज्ञानिक एएच वारसी, सुनीता मिश्रा तथा भूपेंद्र सिंह चौहान ने समिति के समक्ष प्रगति आख्या एवं आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत किया। रामवीर सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार निगम व देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी