योजना खत्म पर 1700 परिवारों को मिलेगा चावल

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:04 AM (IST)
योजना खत्म पर 1700 परिवारों को मिलेगा चावल

इटावा, जागरण संवाददाता : पूर्व में शासन द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना लागू की थी, इस योजना में 1700 परिवार चयनित किए गये थे। हांलाकि इस योजना को समाप्त कर दिया गया है लेकिन जिला पूर्ति विभाग द्वारा उन 1700 परिवारों को इस वार प्रति परिवार 20 किलो चावल उचित दर की दुकानों से प्रदान किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी एसबी सिंह ने बताया पहले बीपीएल परिवार के 17 सौ परिवार जो उक्त योजना में शामिल थे, योजना तो समाप्त कर दी गयी, लेकिन इस माह उन परिवारों को पुराने कार्डों पर प्रति परिवार 20 किलो चावल 6.15 प्रति किलो की दर से दिया जायेगा। उचित दर की दुकान से राशन का वितरण 5 सितंबर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी पात्र को उक्त चावल प्राप्त नही होता है तो वह कार्यालय को लिखित में शिकायत दर्ज करा सकता है। दिसंबर तक यह पुराने कार्ड भी चालू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी