उदी मोड़ पर रेत, गिट्टी माफियाओं में हड़कंप

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:04 AM (IST)
उदी मोड़ पर रेत, गिट्टी माफियाओं में हड़कंप

उदी, संवादसूत्र : जिलाधिकारी के निर्देश पर वाणिज्यकर विभाग ने उदी मोड़ पर जांच शुरू की तो रेत, गिट्टी माफियाओं में हड़कंप मच गया।

माना जा रहा है कि गत दिनों प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारी में जो पड़ाव ठेका से नकली प्रपत्र व मुहरें बरामद की थी, इससे यह पता चला है कि इन अड्डियों पर नकली प्रपत्र तैयार कर बालू खनन, परचून का सामान फर्जी दस्तावेजों से भेजा जाता है। आबकारी विभाग व खनन विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचा कर माफिया अवैध कारोबार कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर वाणिज्यकर विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की गयी। यहां पुलिस की सांठगाठ से भी इंकार नही किया जा सकता है। डीएम ने वाणिज्य कर व खनन विभाग की टीम को भी उदी चौराहा पर तैनात किया है। सघन जांच के चलते उदी बार्डर पर रेत, गिट्टी के वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इन वाहनों के चालक दिन भर टीम के जाने का इंतजार करते रहे। हालांकि टीम को दो दिनों की जांच के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा है। बताया जाता है कि रेत, गिट्टी लाने वाले वाहनों को बिक्री बिल की एक प्रति रजिस्टर्ड बिक्रेता की फर्म में इंद्राज करानी होती है। परंतु यह बिल नहीं चढ़वाया जाता है। इस प्रकार बिक्रेता एक बिल पर कई बार रेत गिट्टी के वाहन निकालकर वाणिज्य कर की चोरी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी