90 बीएलओ अनुपस्थित, नोटिस जारी

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST)
90 बीएलओ अनुपस्थित, नोटिस जारी

इटावा, जागरण संवाददाता : इटावा-मैनपुरी संयुक्त लोक सभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। तहसील सभागार में 90 बीएलओ के गैर हाजिर रहने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस देकर कार्रवाई करने के संकेत दिए।

एसडीएम सदर महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मैनपुरी लोक सभा में इटावा की तीन विधान सभा क्षेत्र आते है इनमें इटावा व भरथना आंशिक तथा जसवंतनगर पूरा क्षेत्र आता है। इस समय 458 बीएलओ है इनमें 78 बीएलओ नये हैं। इनको घर-घर जाकर वोटर लिस्ट से सत्यापन करने तथा अगर किसी मतदाता का नाम दो बार मिलता है तो उसकी जानकारी अधिकारियों को देने की सलाह दी। प्रशिक्षण में 90 बीएलओ गैर हाजिर पाये गये। जिनके विरुद्ध कार्रवाई तय की गयी है।

chat bot
आपका साथी