शांति भंग में जीजा-साले को जेल

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST)
शांति भंग में जीजा-साले को जेल

बकेवर,संवादसूत्र : ग्राम इंद्रापुर में जीजा को समझाने आये साले के साथ जीजा ने मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में जीजा साले का चालान कर जेल भिजवा दिया।

थाना अहेरीपुर चौकी प्रभारी सूबेदार पाल ने बताया कि रामबाबू उर्फ गुड्डू निवासी परोख थाना मंगलपुर कानपुर देहात अपने जीजा अजय बाबू को समझाने आया था कि वह बहन को परेशान व मारपीट न करे। साले की बातों ने नाराज होकर जीजा ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी होने पर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में मामला दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी