111 कनेक्शन काटे, छह पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता इटावा अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि मौसम के मुताबिक ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:04 PM (IST)
111 कनेक्शन काटे, छह पर मुकदमा दर्ज
111 कनेक्शन काटे, छह पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, इटावा : अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि मौसम के मुताबिक लाइनों को दुरुस्त कराने के लिए अनुरक्षण का कार्य कराया गया। इसके साथ ही तीन टीमों द्वारा बकाया वसूली अभियान चलाया गया। रविवार को 22 लाख बकाया के 111 कनेक्शन काट दिए।

उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी सचिन कुमार व अवर अभियंता सुनील कुमार की टीम ने 4.10 लाख बकाये के 38 कनेक्शन काटे तथा 10 बकायेदारों के ओटीएस कर दिए। उपखंड अधिकारी लव कुमार वर्मा ने होमगंज में कैंप लगाया और अवर अभियंता नवल किशोर की टीम ने 8.80 लाख बकाये के 38 कनेक्शन काटे तथा तीन बकायेदारों के ओटीएस करके छह बिजली चोरी पर मुकदमा दर्ज करा दिए। उपखंड अधिकारी विवेक कुमार सिंह व अवर अभियंता विनय शील की टीम ने 9.20 लाख बकाये के 35 कनेक्शन काट कर तीन ओटीएस कर दिए तथा छह बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज करा दिए।

उदी में 72 से अधिक उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन दिए : उदी मोड़ स्थित बिजली उपकेंद्र पर दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 72 से अधिक उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन किए गए। अवर अभियंता अमर बहादुर के नेतृत्व में पहले दिन 75 उपभोक्ताओं के निश्शुल्क कनेक्शन फार्म भरकर कंपलीट किए गए। उन्होंने बताया कि नए कनेक्शन के साथ मीटर भी लगाए जाएंगे। शासन के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के लिए निश्शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अमित कुमार, रविद्र प्रकाश तिवारी, राज कुमार तिवारी, अनूप कुमार तिवारी, रामनरेश वर्मा, टिल्लू सिंह, रविश कुमार मौजूद रहे।

अघोषित बिजली कटौती से परेशानी

सरसईनावर : विद्युत उपकेंद्र ऊसराहार व भरतिया कोठी से कर्मचारियों द्वारा विद्युत की आपात कटौती किए जाने को लेकर सरसईनावर सहित कछपुरा, सरैया पत्तापुरा, हरीला, दौलतपुरा, नवल सिंह, नगला जलाल, रायपुरा, चंदपुरा आदि गांव के वाशिदे परेशान हैं। शाम को विद्युत कटौती की जा रही है। इस संबंध में पूर्व विधायक शिवपाल सिंह यादव से भी शिकायत की गई पर कोई सुनने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी