भगीपुर के अखाड़े में पहलवान सीखेंगे कुश्ती के दांव

एटा जासं। शहर के भगीपुर में अर्से से चल रहे कृपाल अखाड़े में पहलवान कुश्ती के दांव पेच सीखेंगे। रविवार को कृपाल अखाड़े का पुनरुद्धार किया गया। भगीपुर की महर्षि वाल्मीकि बगीची में हुए इस आयोजन का शुभांरभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्रसिंह यादव ने किया। अब इस अखाड़े की नये सिरे से शुरुआत होने से कुश्ती की कला के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:25 AM (IST)
भगीपुर के अखाड़े में पहलवान सीखेंगे कुश्ती के दांव
भगीपुर के अखाड़े में पहलवान सीखेंगे कुश्ती के दांव

एटा, जासं। शहर के भगीपुर में अर्से से चल रहे कृपाल अखाड़े में पहलवान कुश्ती के दांव पेच सीखेंगे। रविवार को कृपाल अखाड़े का पुनरुद्धार किया गया। भगीपुर की महर्षि वाल्मीकि बगीची में हुए इस आयोजन का शुभांरभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्रसिंह यादव ने किया। अब इस अखाड़े की नये सिरे से शुरुआत होने से कुश्ती की कला के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ेगा।

इस अवसर पर अखाड़े के संचालक पहलवान कृपाशंकर सविता, प्रेमचंद्र पहलवान, गिरेंद्रसिंह यादव, हरनंदन सिंह, लटधारी प्रधान, नरेशचंद्र प्रधान लोया, अजय पहलवान, कमलेश पहलवान, कमल सिंह पहलवान, मास्टर रामखिलाड़ी, जुगेंद्रपाल सिंह, विराम सिंह, मोहरपाल सिंह, अरुण सविता, राजसविता, मोहर सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, रेवतीराम, रामसनेही, दीपेंद्र कुमार, दीपक यादव, नेत्रपाल यादव, सौरभ सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी