सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत

पिलुआ और जलेसर में बच्चे हुए हादसे के शिकार दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:31 AM (IST)
सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत
सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत

जासं, एटा: अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। यह हादसे जलेसर, पिलुआ और कोतवाली देहात क्षेत्रों में हुए हैं, जिनमें दो लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चांदपुर के निकट मंडी समिति से अपने गांव बाइक से पवांस जा रहे 31 वर्षीय इरफान अली की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस दौरान इरफान के साथ गांव के ही अनीस और रज्जाक भी थे। इरफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अनीस और रज्जाक को मेडिकल कालेज भिजवा दिया। इसके अलावा जलेसर कस्बा के मुहल्ला हथेलियान में नन्नू की बेटी सात वर्षीय संजना घर के पास खड़े एक टेंपो में खेल रही थी, तभी दूसरे टेंपो ने आकर टक्कर मार दी। संजना गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एटा रेफर कर दिया, लेकिन मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। थाना पिलुआ क्षेत्र में अलीगढ़ जनपद के गांव गुड़मई थाना क्षेत्र अकराबाद निवासी सोनू के डेढ़ वर्षीय बेटे लवकुश की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि सोनू का भाई राहुल और पत्नी ब्रजमाला व बच्चा तीनों लोग बाइक पर दवा दिलाने के लिए एटा जा रहे थे, तभी गांव गुलाबपुर के पास एक कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। इन हादसों के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है।

chat bot
आपका साथी