मारहरा और बागवाला में जानलेवा हमले के तीन आरोपी पकड़े

चोरी की बाइक पर फर्राटा लगा रहा युवक मिरहची पुलिस ने पकड़ लिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:01 AM (IST)
मारहरा और बागवाला में जानलेवा हमले के तीन आरोपी पकड़े
मारहरा और बागवाला में जानलेवा हमले के तीन आरोपी पकड़े

एटा: हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपितों को मारहरा पुलिस और एक व्यक्ति को बागवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

थाना मारहरा पुलिस ने बताया कि एदल सिंह और उसके बेटे गौरव निवासी सराय अहमद खां को पकड़ा गया है। आरोपितों ने 26 अक्टूबर को गांव के ही भूदेव के बेटे ब्रजनंदन, भगवती प्रसाद एवं बबलू पर खेत पर काम करते समय फायरिग करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया था। रिपोर्ट भूदेव ने थाना मारहरा में दर्ज कराई थी। सलौनी मार्ग पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी मारहरा अखिलेश तिवारी ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। दूसरी तरफ थाना बागवाला पुलिस ने फायरिग के मामले में फरार चल रहे यशपाल निवासी अचलपुर को पकड़ा है। चोरी की बाइक चला रहा युवक पकड़ा: चोरी की बाइक पर फर्राटा लगा रहा युवक मिरहची पुलिस ने पकड़ लिया।

एसएसपी सुनील कुमार के निर्देशन पर मिरहची थाना पुलिस चोरी और लूटपाट करने वालों के खिलाफ चेकिग अभियान चली रही थी। उसी समय सलमान निवासी मुहल्ला नूरमुहम्म्द कासगंज मिरहची चौराहा से बाइक लेकर गुजरा। जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रोक लिया। इसके बाद आरोपी की पुलिस ने तलाश ली तो उसके पास तमंचा और कारतूस मिले। इस पर सक्रिय हुई पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। जहां आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपाचे बाइक चोरी की बताई। पुलिस ने उसके खिलाफ लिखापढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया। वहीं थाना मिरहची प्रभारी सीता राम सरोज ने बताया कि बरामद हुई बाइक को आरोपित युवक गाजियाबाद से चोरी करके लाया था। जिस पर जांच कर बाइक स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी