अभ्युदय योजना का लाभ उठाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले

छात्राओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिले में अब तक 150 छात्रों ने कराया पंजीकरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 05:38 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 05:38 AM (IST)
अभ्युदय योजना का लाभ उठाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले
अभ्युदय योजना का लाभ उठाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले

जासं, एटा: अभ्युदय योजना का जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने शुभारंभ किया। इस योजना से सिविल सेवा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र तैयारी कर सकेंगे। छात्राओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में अब तक 150 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के छात्र-छात्राओं को योजना से काफी मदद मिलेगी। आज का युग तकनीकी युग है। विभिन्न परीक्षाओं को पास करने के लिए कंपटीशन हार्ड हो गया है, अभ्यर्थी अपना प्रॉपर टारगेट रखें। परीक्षाओं में सिलेक्शन रेट काफी कम है। अभ्यर्थियों को काफी कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखकर अच्छा कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि जनपद स्तर पर अभ्युदय योजना के माध्यम से छात्र, छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि में मदद मिले। निश्शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं के सपने साकार होंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, डीआइओएस मिथलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित अन्य अधिकारीगण, पंजीकृत छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी