पशु चोरों का आतंक

कोतवाली देहात और रिजोर क्षेत्र ही नहीं जिलेभर में पशु चोरों का आतंक है। पिछले दिनों लगातार पशु चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस इन पर काबू नहीं पा सक रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 05:55 PM (IST)
पशु चोरों का आतंक
पशु चोरों का आतंक

जासं, एटा: कोतवाली देहात और रिजोर क्षेत्र ही नहीं जिलेभर में पशु चोरों का आतंक है। पिछले दो दिनों में दो स्थानों से चार पशु चोरी कर लिए गए। पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालक भयभीत हैं। ग्राम बाबसा निवासी असलम, कुबरजी और बबलू ने अपनी डेढ़ लाख से अधिक कीमत की तीन भैंस मकान के सामने बांध रखी थीं। शनिवार रात 11 बजे वहां आ धमके पशु चोर तीनों भैंस कब्जे में कर चंपत हो गए। नींद टूटने पर जब पशुपालकों ने पशु गायब देखे तो वह दंग रह गए। चीखपुकार मचाने पर ग्रामीण जमा हो गए। पशु चोरों की ग्रामीणों ने तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले की तहरीर पशुपालकों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं रिजोर के ग्राम कदमपुर से शुक्रवार रात अजयपाल ¨सह की भैंस चोरी कर ली गई। पुलिस ने शनिवार को अजयपाल की तहरीर पर पशु चोरी का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी