हॉटस्पॉट होली मुहल्ला में सर्वे, गलियों से निकल रहे लोग

जागरण संवाददाता एटा हॉटस्पॉट होरी मुहल्ला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां 500 मीटर की परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:03 AM (IST)
हॉटस्पॉट होली मुहल्ला में सर्वे, गलियों से निकल रहे लोग
हॉटस्पॉट होली मुहल्ला में सर्वे, गलियों से निकल रहे लोग

जागरण संवाददाता, एटा : हॉटस्पॉट होरी मुहल्ला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां 500 मीटर की परिधि में सर्वे शुरू कर दिया है। वहीं लोग हॉटस्पॉट इलाके से निकलने में कामयाब हो रहे हैं। पुलिस ने बैरीकेड लगाए हैं, मगर उन्हें लांघकर निकलने वालों कमी नहीं है। कई गलियां ऐसी हैं जिनके लिक दूसरे मुहल्लों में हैं। वहां तक भी आसानी से सील किए गए इलाके के लोग पहुंच रहे हैं। जरूरी चीजों की आपूर्ति जैसी बात दूसरे दिन भी दिखाई नहीं दी।

हेयर सैलून संचालक की कोरोना से हुई मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों का तापमान चैक किया और जिसे जरूरी समझा उसे होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी। हालांकि सर्वे के दौरान कुछ लोग क्वरंटाइन सेंटर पर भी भेजे गए। हॉटस्पॉट इलाके में जो सख्ती होनी चाहिए वह नहीं दिखाई दे रही। लोग प्रशासन द्वारा लगाईं गईं बल्लियों को फांदकर आसानी से निकल जाते हैं और खरीदारी के लिए दुकानों पर भी पहुंच रहे हैं। जबकि नियम यह है कि कोई भी घर से नहीं निकलेगा और जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रशासन करेगा, लेकिन दो दिन में आपूर्ति का सिलसिला शुरू ही नहीं हुआ। होली मुहल्ले के तमाम लोग ऐसे हैं जिनकी दुकानें बाहर हैं और घर हॉटस्पॉट इलाके में हैं। यह लोग आसानी से निकलकर अपनी दुकानों तक पहुंच रहे हैं। न कोई सख्ती दिखाई दे रही और न ही नियमों का पालन करवाने के लिए कोई संजीदा दिखाई दे रहा। इस वजह से दूसरे इलाकों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक मृतक के परिवार वालों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी