सड़क हादसों में छह घायल, चार गंभीर

ज्वाला टाकीज के समीप से गुजर रहे थे तभी कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:37 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:37 AM (IST)
सड़क हादसों में छह घायल, चार गंभीर
सड़क हादसों में छह घायल, चार गंभीर

एटा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो न्यायिककर्मियों समेत छह घायल हो गए। बुधवार रात न्यायिक कर्मी इश्त्याक अहमद और संजय कुमार मोटरसाइकिल से आगरा रोड स्थित ज्वाला टाकीज के समीप से गुजर रहे थे। तभी कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं निधौली कलां ब्लाक के समीप बुधवार शाम कार की चपेट में आकर पिलुआ क्षेत्र के ग्राम नगला दली निवासी सुनील कुमार की पत्नी शिल्पी घायल हुई है। दूसरी ओर कोतवाली देहात क्षेत्र में ग्राम पवांस के निकट अनियंत्रित बाइक फिसलने से मिरहची क्षेत्र के ग्राम सिरसा टिप्पू निवासी राघवेंद्र सिंह घायल हो गया। अन्य हादसों में घायल रिजोर क्षेत्र के ग्राम नगला बिके निवासी सीतादेवी तथा फीरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र के ग्राम भदौं निवासी कौशल कुमार घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से घायल इश्त्याक अहमद, संजय कुमार, शिल्पी तथा राघवेंद्र की हालत चिताजनक देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी