कारागार में बहनों ने भाइयों को भिजवाई मिठाई

जेल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना के चलते आमने-सामने की नहीं हुई मुलाकात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:08 AM (IST)
कारागार में बहनों ने भाइयों को भिजवाई मिठाई
कारागार में बहनों ने भाइयों को भिजवाई मिठाई

जागरण संवाददाता, एट : जिला कारागार में भी भैया दूज का त्योहार मनाया गया। तमाम बहनें कारागार पहुंची, लेकिन कोरोना संकट के चलते उनकी मुलाकात भाइयों से नहीं हो सकी। जेल प्रशासन ने सामान भाइयों तक पहुंचा दिया।

कारागार में कोरोना संकट के कारण मिलाई पर प्रतिबंध है। फिर भी तमाम बहनें पहुंचीं। भाइयों के लिए जो सामान वे साथ लेकर आई थीं उसे पुलिसकर्मियों के जरिए पहुंचाया। उधर, कारागार के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जेल प्रशासन ने बंदियों के मनोरंजन के लिए कारागार में जवाबी कीर्तनों का आयोजन किया। जलेसर और एटा शहर की टीम ने प्रतिभाग किया। दूसरी तरफ डांसर जय चौहान का भी जेल प्रशासन ने नृत्य का कार्यक्रम कराया। जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि भाई बहनों की इस बार भैया दूज पर मुलाकात नहीं हुई है। 225 बहनों ने भाइयों के लिए दौज का सामान भेजा है। जिसे बंदियों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि शाम को जेल के बंदियों के लिए पूड़ी, हलवा का प्रबंध किया गया है।

chat bot
आपका साथी