सुरक्षित यातायात सप्ताह: तेज रफ्तार और खराब सड़कें हादसों की बड़ी वजह

बाइक पर चार-पांच लोग बैठकर भरते हैं फर्राटा ओवरलोडिग के कारण बिगड़ जाता है वाहनों का संतुलना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:17 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:17 AM (IST)
सुरक्षित यातायात सप्ताह: तेज रफ्तार और खराब सड़कें हादसों की बड़ी वजह
सुरक्षित यातायात सप्ताह: तेज रफ्तार और खराब सड़कें हादसों की बड़ी वजह

एटा: तेज रफ्तार, यातायात नियमों की अनदेखी और खराब सड़कें हादसे का कारण बन रही हैं। शहर से देहात तक सड़कें बेहाल हैं, तमाम लिक मार्ग उखड़े पड़े हैं। बाइक और आटो में क्षमता से ज्यादा सवारी और ओवरलोड मालवाहक वाहनों का फर्राटा भी आए दिन की दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हैं। नियमों को धता बताने वाले इन लोगों के कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद हैं।

शहर में वाहन की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित है, लेकिन दोपहिया वाहनों का 60-70 प्रति किमी की रफ्तार से चलना आम बात है। शहर में सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं, पुलिसकर्मी ही यातायात नियंत्रित करते हैं, इनके पास स्पीडोमीटर भी नहीं हैं।

शहर में अधिकांश सड़कें सीवर के काम के चलते खुदी पड़ी हैं। इन ऊबड़खाबड़ सड़कों पर हुए हादसों में इस वर्ष दो महिलाओं समेत 15 लोगों की जान जा चुकी है। सकीट, जैथरा, निधौलीकलां, अवागढ़, जलेसर अलीगंज, राजा का रामपुर, मारहरा आदि विकास खंडों में लोक निर्माण विभाग की 37 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। डग्गेमारी भी हादसे का कारण

जिले की हर सड़क पर डग्गेमारों का राज है, इन पर सवारियां लटककर सफर करती हैं। सुबह से रोडवेज बस स्टैंड पर डग्गेमार वाहनों की कतार लगनी शुरू हो जाती हैं। एटा-अलीगंज, एटा-कासगंज, एटा-निधौलीकलां, एटा-मैनपुरी, एटा-गंजडुंडवारा मार्ग पर डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा रहता है। ओवर लोडिग पर अंकुश नहीं

शहर में दिनभर ओवरलोड वाहन दिखाई देते हैं, मगर कार्रवाई न के बराबर होती है। इस वर्ष 11 महीने में परिवहन विभाग ने सिर्फ 58 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पिलुआ, सकीट, मारहरा और अवागढ़ क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का संतुलन बिगड़ने से हादसे हुए। एक्सल टूटने से ओवरलोड ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया, चालक-क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। पिलुआ में आलू से भरा ट्रक एक मोड़ पर पलट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर टूटे डिवाइडर भी गफलत पैदा करते हैं, दो माह पूर्व बीयर से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया था। अतिक्रमण से सड़कें संकरी

शहर में दुकानदार सड़क किनारे फुटपाथ घेरे हैं। जीटी रोड समेत कहीं भी पार्किंग नहीं है। ऐसे में कई बार हादसे हो जाते हैं। मार्च 2020 में डाक बंगलिया के पास जीटी रोड का फुटपाथ घिरा होने से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शहर में हाथीगेट, घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट आदि बाजारों में अतिक्रमण व्याप्त है, लोग अपनी गाड़ी को गलत पार्क करते हैं। इस वर्ष तीन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ऐसे होता यातायात नियमों का उल्लंघन

- बाइक पर दो से ज्यादा लोग सवारी करते हैं।

- वाहन में सवारी बाहर लटकाने की अनुमित नहीं है मगर डग्गेमार वाहन नहीं मानते।

- नशे में वाहन चलाने पर प्रतिबंध है मगर आदेश का पालन नहीं होता।

- आटो में तीन के स्थान पर सात-आठ सवारी बिठाते हैं। सुरक्षा के लिए सबको गंभीर होना जरूरी

सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने वाली संस्था वंधना फाउंडेशन की संचालिका मेहरुननिशा ने बताया कि सड़क हादसे रुकें इसके लिए सबको गंभीर होना पड़ेगा। इंसान को यातायात के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। सर्वे रिपोर्टों में बताया गया है कि नियमों के पालन से हादसे की संभावनाएं आधी रह जाती हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्रवाई करनी होगी।

chat bot
आपका साथी