सड़क हादसों में दस घायल, चार गंभीर

जासं एटा जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्रों समेत दस घायल हो गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
सड़क हादसों में दस घायल, चार गंभीर
सड़क हादसों में दस घायल, चार गंभीर

जासं, एटा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्रों समेत दस घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार घायलों की हालत चिताजनक देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया।

निधौलीकलां क्षेत्र के ग्राम खंगारपुर निवासी डालचंद्र मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसके साथ पुत्र शीलेंद्र व धीरेंद्र भी थे। गांव के समीप शुक्रवार देर शाम सामने से आ रही बाइक की टक्कर से तीनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सकीट क्षेत्र में औंछा रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्राम करमचंद्रपुर निवासी हरप्रसाद, ज्यूरी निवासी सरोज देवी तथा मलावन क्षेत्र के ग्राम हिरौंदी निवासी कुमारी जीवनी घायल हुए हैं। वहीं जैथरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्राम बहगो निवासी साधु सिंह घायल हो गया। इसके अलावा अन्य हादसों में रिजोर क्षेत्र के ग्राम तावेपुर निवासी रामशंकर, कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला केवल निवासी शिवांग तथा निधौलीकलां क्षेत्र के पलिया निवासी अशोक कुमार घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से घायल हरप्रसाद, सरोज देवी, जीवनी और साधु की हालत चिताजनक देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी