आगरा और शिकोहाबाद मार्ग पर पकड़े बेटिकट के मामले

राजस्व चोरी में संलिप्त पकड़े गए पर चालकों पर जुर्माना निर्धारित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:27 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:27 AM (IST)
आगरा और शिकोहाबाद मार्ग पर पकड़े बेटिकट के मामले
आगरा और शिकोहाबाद मार्ग पर पकड़े बेटिकट के मामले

जागरण संवाददाता, एटा: दीपावली का त्योहार आते ही रोडवेज महकमे में राजस्व चोरी बढ़ रही है। यात्रियों को फर्जी टिकट थमा कर राजस्व चोरी करने के दो मामले पकड़े गए हैं।

मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश यादव ने एटा आगरा मार्ग पर बस संख्या-यूपी 82-2726 की चेकिग में चार यात्री बिना टिकट पाए। परिचालक आशीष चौहान कोई जवाब नहीं दे सका। उधर, सचल दल ने शिकोहाबाद रोड पर चेकिग के दौरान बस संख्या-यूपी 82-9248 में भी दो यात्री बिना टिकट पाए। दो दिन पहले भी अलीगंज मार्ग पर बस संख्या-यूपी 82-2799 पर राजस्व चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है। एआरएम ने बताया कि राजस्व चोरी रोकने के लिए प्रत्येक मार्ग पर पूरी नजर रखी जा रही है। सभी उड़नदस्तों को भी सक्रिय रखा गया है। राजस्व चोरी में संलिप्त पकड़े गए पर चालकों पर जुर्माना निर्धारित किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी