चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, एटा: चोरी की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार पुलिस कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:29 PM (IST)
चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश
चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, एटा: चोरी की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार पुलिस कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने इन वारदातों का तत्काल खुलासा कराए जाने की मांग की।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार रात चोर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी चोब ¨सह के मकान के अलावा सात अन्य घरों से लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए थे। गुरुवार रात चोर गांव में फिर आ धमके। इस दौरान चोरों ने मान ¨सह के घर के ताले तोड़कर 75 हजार की नकदी और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण कब्जे में कर लिए और चंपत हो गए। गुरुवार को आठ घरों से हुई चोरी की रिपोर्ट को पुलिस ने अपने तरीके से दर्ज किया है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ¨सह चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा कराए जाने की गुहार लगायी। इस दौरान मारहरा के पूर्व विधायक अमित गौरव टीटू, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन, अनिल यादव, संजय यादव, चोब ¨सह, हेमंत कुमार, महावीर, अर¨वद कुमार, अजय कुमार, रतनेश यादव, पंकज यादव, अनुज यादव, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, सुरजीत, मधु, मधुकांत, विकास कुमार, गजराज ¨सह, उजागर ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, रामविलास, सोरन ¨सह, सचिन कुमार, अजीत ¨सह, राजकुमार समेत तमाम महिलाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी