जैथरा में धू-धूकर जला रावण, अवागढ़ में निकली शोभायात्रा

श्रीराम की जगह-जगह आरती उतारी गई युवराज अमरीश पाल सिंह का जगह-जगह स्वागत किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:24 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:24 AM (IST)
जैथरा में धू-धूकर जला रावण, अवागढ़ में निकली शोभायात्रा
जैथरा में धू-धूकर जला रावण, अवागढ़ में निकली शोभायात्रा

एटा: जिले के कस्बा जैथरा में चल रहे रामलीला आयोजन में मंगलवार को रावण सहित उसके कुनबे का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने संहार किया। इस दौरान श्रीराम के बाण से रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। उधर, कस्बा अवागढ़ में क्षत्रिय समाज द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई।

कस्बा जैथरा में कुंभकरण, मेघनाथ तथा रावण के वध की लीला के साथ ही रामलीला मैदान पर रावण का पुतला चेयरमैन विजेंद्र सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी विनय शर्मा की मौजूदगी में फूंका गया। मैदान में राम-रावण युद्ध हुआ और श्रीराम के बाण से रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजू चौहान, अमित गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष, मेला उपाध्यक्ष कल्लू राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राठौर, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। उधर कस्बा अवागढ़ में क्षत्रिय समाज की शोभायात्रा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। श्रीराम की जगह-जगह आरती उतारी गई। वहीं युवराज अमरीश पाल सिंह का जगह-जगह स्वागत किया गया। शिव प्रताप सिंह, सोनू चौहान, कुलदीप चौहान, प्रवीण प्रताप सिंह के अलावा काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी