मिठाई की दुकानों और डेरियों पर छापे

जागरण संवाददाता, एटा: होली पर मिलावट खोरी रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने एट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 06:00 PM (IST)
मिठाई की दुकानों और डेरियों पर छापे
मिठाई की दुकानों और डेरियों पर छापे

जागरण संवाददाता, एटा: होली पर मिलावट खोरी रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने एटा और जलेसर में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान जलेसर में मिष्ठान विक्रेता अपनी दुकानें कर भाग गए। एटा शहर में भी छापेमारी को लेकर हलचल रही। कार्रवाई के दौरान दोनों क्षेत्रों से दूध-खोवा और मिठाई के आठ नमूने लिए गए।

होली को लेकर अभी तक कोई विशेष कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से होती नजर नहीं आई है। चार दिन पूर्व से चलाए जा रहे अभियान के तहत कुछ सैंपल जरूर लिए गए, लेकिन इसका कोई असर और डर व्यापारियों में नहीं बन सका था। सोमवार को अधिक और प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से विभाग ने दो टीमों को अलग-अलग भेजने की योजना बनाई। विभाग के अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार की टीम जलेसर क्षेत्र में पहुंची। यहां सादाबाद रोड स्थित गोपालजी डेरी का निरीक्षण करते हुए दूध का नमूना लिया। वहीं आगरा रोड स्थित परम डेरी तथा इसी रोड पर गांव गढेरिया के पास एक टैंकर से भी दूध का सैंपल भरा। इस बीच टीम के आने की खबर बाजार तक पहुंच गई और मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री विक्रेता अपनी दुकानों के शटर गिराकर घरों को चले गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जब बाजार पहुंची तो सभी दुकानें बंद मिलीं। जिसके चलते खोवा, मिठाई आदि कोई नमूना नहीं लिया जा सका। उधर, एटा शहर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल ¨सह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार और अनिल यादव की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। मैनगंज स्थित रामशिवाजी की आढ़त से खोवा का नमूना लिया। वहीं, सुभाष मिष्ठान भंडार, आशू स्वीट्स के यहां से बूंदी के लड्डू के नमूने लिए। जबकि दीपशिखा स्वीट्स के यहां से दूध की बर्फी का सैंपल भरा। शहर में हुई इस नमूना कार्रवाई को लेकर अन्य मावा और मिष्ठान विक्रेताओं में भी खलबली मची रही।

chat bot
आपका साथी