बिटिया के जन्म से खुश, दो हजार मास्क बांटने का एलान

बेटियों को लेकर लोगों में आ रही समानता की भावना सुखद जिला महिला अस्पताल में एक बिटिया के जन्म पर अभिभावक खुशी से झूमे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:10 AM (IST)
बिटिया के जन्म से खुश, दो हजार मास्क बांटने का एलान
बिटिया के जन्म से खुश, दो हजार मास्क बांटने का एलान

एटा: लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब बेटियों की किलकारी लोगों को आनंदित कर रही है। जिला महिला अस्पताल में एक बिटिया के जन्म पर अभिभावक इतने खुश हुए कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटने को तैयार हो गए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दो हजार मास्क उपलब्ध कराने की बात कही है।

मारहरा के रहने वाले कमलेश की पत्नी कुसमा को मारहरा से जिला महिला अस्पताल भेजा गया। उनकी प्रसव अवस्था जटिल थी। महिला अस्पताल में चिकित्सकों ने विशेष प्रयास कर मंगलवार को आपरेशन के जरिए प्रसव कराया। कुसमा ने बच्ची को जन्म दिया। घर में नन्ही परी आने पर स्वजन खुशी से झूम उठे। कमलेश के भाई प्रमोद कुमार ने चिकित्सकों से संपर्क कर बताया कि वह अस्पताल के लिए कुछ करना चाहते हैं। जिस पर चिकित्सकों ने अस्पताल के बजाए मरीजों के लिए योगदान की बात कही। इस पर प्रमोद कुमार ने वहां आने वाले मरीजों, तीमारदारों, गर्भवती महिलाओं आदि के लिए दो हजार मास्क उपलब्ध कराने की हामी भरी है। महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सौरभ राजपूत ने बताया कि बेटियों को लेकर लोगों में आ रही समानता की भावना सुखद है। जो मास्क दिए जा रहे हैं, वह मरीजों-तीमारदारों को कोरोना संक्रमण से बचाने में काफी काम आएंगे।

chat bot
आपका साथी