बस स्टैंड पर श्रमिकों की कतार, बसों से किए रवाना

जागरण संवाददाता एटा प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक भेजने के लिए बस स्टैंड पर श्रमिकों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 10:43 PM (IST)
बस स्टैंड पर श्रमिकों की कतार, बसों से किए रवाना
बस स्टैंड पर श्रमिकों की कतार, बसों से किए रवाना

जागरण संवाददाता, एटा : प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक भेजने के लिए बस स्टैंड पर श्रमिकों की कतार लगी रही। रातभर बाहर से आए श्रमिकों को रवाना किया जाता रहा। इसके अलावा जिले में जो श्रमिक क्वरंटाइन सेंटर से बाहर भेजे गए उन्हें भी उनके जनपदों के लिए भेजा गया। इसके अलावा बाहर से आने वालीं तमाम रोडवेज बसें भी यहां से गुजरीं। जो भी श्रमिक रोडवेज बस स्टैंड पर उतर रहे हैं उन सबकी स्क्रीनिग की जा रही है। अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो तत्काल ही उसे क्वरंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है।

प्रवासी मजदूर गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, पानीपत, फरीदाबाद, दिल्ली आदि स्थानों से आ रहे हैं। इनमें से तमाम ऐसे भी हैं जो पैदल चले आए हैं। इन सभी श्रमिकों के लिए बस स्टैंड पर व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और रोडवेज कर्मियों की टीम तैनात है। यहां आने वाले हर श्रमिक का डाटा तैयार किया जा रहा है। उसके बाद पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें रवाना किया जाता है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर तक सात रोडवेज बसें यहां से रवाना की गईं, जबकि आधा दर्जन से अधिक बसें बाहर से भी श्रमिकों को लेकर पहुंची। तमाम श्रमिकों को कन्नौज, छिबरामऊ, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती आदि की ओर रवाना किया गया। ये हैं मानक

----------

जिन श्रमिकों को यहां से रोडवेज बसों से भेजा जा रहा है उसका मानक निर्धारित है। एक बस में 25 यात्री ही सवार हो सकते हैं। जिन्हें पर्याप्त शारीरिक दूरी के हिसाब से बैठाया जा रहा है। यात्रियों को हिदायत दी गई है कि वह अपनी सीट छोड़कर बसों में न घूमें तथा पूरे समय मास्क का उपयोग करें। सैनिटाइज हैं बसें

--

रोडवेज एआरएम मदनलाल ने बताया कि मजदूरों को ले जाने वाली बसें पूरी तरह से सैनिटाइज हैं। इसके अलावा चालकों और परिचालकों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने आदि चीजें मुहैया कराईं गईं हैं। मजदूरों को नियम पालन करते हुए पहुंचाया जा रहा है, सभी मजदूरों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

chat bot
आपका साथी