पांच दिन और झेलना पड़ेगा बिजली संकट

गंगनपुर स्थित 220 केवी सबस्टेशन में सोमवार सुबह खराब हुए 63 एमवीए क्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:26 AM (IST)
पांच दिन और झेलना पड़ेगा बिजली संकट
पांच दिन और झेलना पड़ेगा बिजली संकट

एटा, जागरण संवाददाता : गंगनपुर स्थित 220 केवी सबस्टेशन में सोमवार सुबह खराब हुए 63 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफारमर से बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। अभी ये बिजली संकट पांच दिन और झेलना पड़ेगा। 63 एमवीए का ट्रांसफारमर 12 सितंबर की शाम तक आ पाएगा और इसके इंस्टॉलेशन में तीन दिन और लग जाएंगे।

गंगनपुर सबस्टेशन में 63 एमवीए क्षमता वाले दो और 40 एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफारमर लगा हुआ है। जिले के इस मुख्य सबस्टेशन में सोमवार सुबह 63 एमवीए का एक ट्रांसफारमर खराब हो जाने से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई। ट्रांसफारमर के परीक्षण के लिए मैनपुरी से अभियंता बुलाए गए। परीक्षण टीम की प्रथम दृष्टया आकलन के बाद नए ट्रांसफारमर के लिए कवायद शुरू कर दी गई। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही इस क्षमता के ट्रांसफारमर को लखनऊ से मंगलवार को रवाना कर दिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि भारी भरकम ट्रांसफारमर 12 सितंबर की शाम तक एटा पहुंच जाएगा। अधिशासी अभियंता (ट्रांसमिशन) राजेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर की शाम को ट्रांसफारमर के आने के बाद इसके इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इसमें तीन दिन लग जाएंगे।

कंपनी में ही पता चलेगा क्या हुई खराबी

मैनपुरी से बुलाए गए अभियंताओ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बताया कि इसमें मैन्युफैक्चरिग डिफेक्ट प्रतीत हो रहा है। इसकी जानकारी निर्माता कंपनी में ही परीक्षण के बाद पता चल पाएगा। तीन वर्ष की गारंटी वाला ये ट्रांसफारमर दो वर्ष पहले ही लगाया गया था। बिजली बगैर भीषण उमस में हाहाकार

भीषण उमस भरी गर्मी का इन दिनों प्रकोप चल रहा है। गंगनपुर सबस्टेशन में ट्रांसफारमर खराबी से ठंडी सड़क, रेलवे रोड, कोतवाली देहात, सकीट, मलावन के लिए विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। स्थिति ये है कि घंटों-घंटों की कटौती हो रही है। घनी बस्तियों में हाहकार मचा हुआ है। दावा कि कोई असर नहीं

एक ओर शहर के तमाम इलाके भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं और दूसरी ओर विभागीय अधिकारी इस तरह की कोई दिक्कत न होने का दावा कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता संदीप कुमार कहते हैं कि शहर को पर्याप्त बिजली मिल रही है। गंगनपुर सबस्टेशन में ट्रांसफारमर खराबी के कारण कोई कटौती नहीं की जा रही है। कुछ फीडरों में ओवरलोड से फाल्ट हो रहे हैं, इस कारण से कटौती की जा रही है। ट्रांसफारमरों पर लोड बढ़ने से ट्रिपिग भी बढ़ रही है। रोस्टर की जरूरत ही नहीं समझी

गंगनपुर सबस्टेशन के तीन ट्रंासफारमर बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। इनमें से एक ट्रांसफारमर खराब हो गया। जाहिर है कि ऐसी स्थिति में दो ट्रांसफारमरों पर पूरा लोड आ गया होगा। इन ट्रांसफारमरों को ओवरलोडिंग से बचाने के लिए कटौती करना लाजिमी होगा। इस तकनीकी स्थिति के बाद भी बिजली अधिकारी इस कटौती से भले ही इन्कार कर रहे हैं मगर बिजली संकट से मचा हाहाकार उनके दावे झुठलाने को काफी है।

chat bot
आपका साथी