घर-घर कूड़ेदान बांटेगी नगर पालिका

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मारहरा नगर पालिका घर-घर कूड़ेदान बांट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:08 AM (IST)
घर-घर कूड़ेदान बांटेगी नगर पालिका
घर-घर कूड़ेदान बांटेगी नगर पालिका

जागरण संवाददाता, एटा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मारहरा नगर पालिका घर-घर कूड़ेदान बांटेगी। यह जानकारी अधिशासी अधिकारी ने पालिका सभागार में शनिवार को बैठक के दौरान लोगों को दी। साथ ही उनसे स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नगर को ऊंची रैंक दिलाने के लिए जमकर वोट करने की अपील भी की।

शनिवार को आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी कैलाशनाथ मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है। कस्बा में पांच सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए हैं । दो मोबाइल टॉयलेट हैं। इसके अलावा करीब सात सौ से अधिक घरों में शौचालय बनवाए जा चुके हैं। जल्द ही पालिका 2400 घरों में हरे व नीले डस्टबिन बांटेगी। कूड़ा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए नदरई मार्ग पर डलाबघर भी बनवाया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार द्वारा मारहरा नगर पालिका को दो बंद कूड़ा गाड़ी मिल रही हैं। जो विभिन्न वार्डों में घरों से कूड़ा इकठ्ठा कर डलाबघर तक पहुंचाएंगी। उन्होंने मारहरा नगर पालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण में ऊंची रैंक दिलाने के लिए एसएस 2020 मोबाइल एप्प के जरिए वोट करने की अपील की। इस मौके पर खुफिया विभाग के कौशल किशोर शर्मा, शोएब नूरी, आसिफ रजा, अमन पठान, तिलकेन्द्र मिश्रा, बस्फीहसन, नदीम हैदर, मु. आसिफ, मु. शैफ, दानिश सिद्दीकी, सादअनवर कुरैशी आदि मौजूद रहे।

अप्रैल से लागू होगी स्वकर निर्धारण प्रणाली ईओ ने बताया कि जल्द ही लोगों को ग्रहकर जमा करने के लिए पालिका के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसे सुलभ बनाने के लिए 1 अप्रैल से कस्बा में स्वकर निर्धारण प्रणाली की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसमें लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों का कर स्वयं निर्धारित करते हुए जानकारी ऑनलाइन दे सकेंगे।

chat bot
आपका साथी