स्ट्रीट वेंडर्स को निधि दिलाने में नगर पालिका सबसे पीछे

नगर पंचायतों ने लक्ष्य से अधिक पंजीकरण करते हुए पथकर विक्रेताओं को धनराशि दिलाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 05:28 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 05:28 AM (IST)
स्ट्रीट वेंडर्स को निधि दिलाने में नगर पालिका सबसे पीछे
स्ट्रीट वेंडर्स को निधि दिलाने में नगर पालिका सबसे पीछे

जासं, एटा: सरकार पथकर विक्रेताओं को कारोबार करने के लिए पीएम स्वनिधि से धनराशि दे रही है। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण नगर पालिका और नगर पंचायत में कराने का शासन ने सभी को लक्ष्य दिया था। इसमें नगर पालिका एटा फिसड्डी रहा है, जबकि नगर पंचायतों ने लक्ष्य से अधिक पंजीकरण करते हुए पथकर विक्रेताओं को धनराशि दिलाई है।

कोरोना काल में परेशान हुए पथकर विक्रेताओं को सरकार ऋण देकर राहत पहुंचाने का काम कर रही है। शासन पथकर विक्रेताओं को 10 और 20 हजार रुपये तक का ऋण दे रही है। जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों को अलग-अलग पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से नगर पालिका एटा सबसे फिसड्डी रही है, जबकि जलेसर, अवागढ़, मारहरा आदि नगर पालिका और नगर पंचायतों ने लक्ष्य से अधिक लोगों को लाभ दिलाया है। सेल मिशन प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। जबकि अन्य नगर पालिका और नगर पंचायतों ने लक्ष्य से अधिक पथकर विक्रेताओं का पंजीकरण कराते हुए लाभांवित कराया है। नगर पालिका/नगर पंचायत लक्ष्य-प्राप्ती

नगर पालिका एटा-2015-1454

नगर पालिका जलेसर-648-824

नगर पालिका मारहरा-333-616

नगर पालिका अलीगंज-483-548

नगर पंचायत जैथरा-180-273

नगर पंचायत राजा का रामपुर-175-242

नगर पंचायत सकीट-122-154

नगर पंचायत निधौलीकलां-126-225

chat bot
आपका साथी