नोडल अधिकारी ने दी मिशन शक्ति की जानकारी

प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्कशाप का आयोजन कराएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:12 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:12 AM (IST)
नोडल अधिकारी ने दी मिशन शक्ति की जानकारी
नोडल अधिकारी ने दी मिशन शक्ति की जानकारी

एटा: मिशन शक्ति अभियान के तहत शासन से नामित नोडल अधिकारी ने सोमवार को वनगांव के प्रशिक्षण केंद्र, चौंचा वनगांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। लोगों को अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान अभियान की जानकारी दी।

नोडल अधिकारी और अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल डा. कंचन सरन ने वनगांव में उद्योग निदेशालय उप्र कानपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया। पाया कि केंद्र पर फैशन डिजायनिग, प्लंबरिग, सिलाई-कड़ाई, छपाई, इलेक्ट्रोनिक्स आदि का प्रशिक्षण तीन बैचों में 127 लोगों को दिया जा रहा है। जीएम डीआइसी को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्कशाप का आयोजन कराएं। इसके बाद नोडल अधिकारी ने शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र के चौंचा वनगांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया। सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, डीपीओ संजय सिंह, जीएम डीआइसी अनुराग यादव, सीडीपीओ एसपी पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी