फाइनेंसकर्मी व बैंकमित्र से 5.43 लाख लूटे

एटा, जासं। कोतवाली नगर क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने फाइनेंसकर्मी से 3 लाख 60 हजार रुपये की नकदी लूट ली। वहीं निधौलीकलां क्षेत्र में बैंकमित्र के सिर में तमंचे की बट मारकर लहूलुहान करने के बाद नकाबपोश लुटेरे 1 लाख 83 हजार रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। जिले में तीन घंटे के अंतराल में हुई लूट की दो वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 10:45 PM (IST)
फाइनेंसकर्मी व बैंकमित्र से 5.43 लाख लूटे
फाइनेंसकर्मी व बैंकमित्र से 5.43 लाख लूटे

एटा, जासं। कोतवाली नगर क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने फाइनेंसकर्मी से 3 लाख 60 हजार रुपये की नकदी लूट ली। वहीं निधौलीकलां क्षेत्र में बैंकमित्र के सिर में तमंचे की बट मारकर लहूलुहान करने के बाद नकाबपोश लुटेरे 1 लाख 83 हजार रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। जिले में तीन घंटे के अंतराल में हुई लूट की दो वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ग्राम उद्दनपुर रामनगर निवासी सुशील कुमार ¨सह शहर के मुहल्ला अवंतीबाई नगर स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। जैथरा के ग्राम नगरिया निवासी प्रशांत कुमार एकाउंटेंट हैं। दोनों मुहल्ला हाजीपुरा में किराए पर रहते हैं। गुरुवार रात 10 बजे फाइनेंस कंपनी से प्रशांत कुमार और सुशील कुमार ¨सह मोटरसाइकिल से कमरे पर आ रहे थे। वह जैसे ही हाजीपुरा पुलिया के पास पहुंचे कि तभी पीछा करते आ रहे दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने सुशील कुमार ¨सह ने नकदी से भरा बैग लूट लिया और भाग गए। विरोध करने पर मारपीट भी की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर कृष्णपाल ¨सह ने बताया कि लूट का मामला चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।

लूट की दूसरी वारदात निधौलीकलां के कासिमपुर मार्ग पर गुरुवार देर शाम 7 बजे की है। नगला गोदी निवासी राजवीर ¨सह बैंकमित्र हैं। वह कस्बा निधौलीकलां स्थित केनरा बैंक से 1 लाख 83 हजार रुपये, पॉश मशीन तथा टेबलेट बैग में रखकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। वह जैसे ही कासिमपुर और नगला गोदी के बीच पहुंचे कि तभी बाइक पर सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने धक्का मारकर उसे गिरा दिया। लुटेरों ने राजवीर ¨सह से बैग छीन लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। निधौलीकलां के इंस्पेक्टर हरीराम वर्मा ने बताया रिपोर्ट अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। खंगाले सीसीटीवी फुटेज

------

बैंकमित्र के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कैनरा बैंक के अंदर और स्टेट बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस को खास कामयाबी नहीं मिली। रिसीव नहीं हुआ फोन

----

घटना के शिकार हुए बैंकमित्र राजवीर ¨सह ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने यूपी 100 पर कॉल की थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में घटना की जानकारी उसने अपने साथी को दी। पीड़ित का कहना था कि यदि यूपी 100 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची होती तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे।

chat bot
आपका साथी