प्लास्टिक की रस्सी से कसे थे युवती के पैर

जागरण संवाददाता, एटा: गला काटकर हत्या करने के बाद नदी में फेंकी युवती के सड़े-गले सिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 05:38 PM (IST)
प्लास्टिक की रस्सी से कसे थे युवती के पैर
प्लास्टिक की रस्सी से कसे थे युवती के पैर

जागरण संवाददाता, एटा: गला काटकर हत्या करने के बाद नदी में फेंकी युवती के सड़े-गले सिर विहीन शव का बागवाला पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। हत्यारों ने प्लास्टिक की रस्सी से उसके दोनों पैर कस दिए थे। सोमवार को शव को देखने के लिए पोस्टमार्टम गृह पर कई लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। उम्र की पुष्टि के लिए मृतका की हड्डियां सुरक्षित कर ली गई हैं।

जींस की पेंट और कुर्ती पहने युवती की उम्र की पुष्टि के लिए उसकी हड्डियां सुरक्षित कर ली गई। सोमवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे कई लोगों ने सिर विहीन सड़े-गले शव की पहचान करने कोशिश भी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पोस्टमार्टम के बाद यह शव 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल स्थित मोरचरी में सुरक्षित रखा हुआ है।

बता दें कि रविवार सुबह बागवाला पुलिस ने आन घाट पुल के समीप से करीब 20 वर्षीय युवती का सड़ा-गला सिर विहीन शव बरामद किया था। इंस्पेक्टर बागवाला देशवीर ¨सह का कहना कि यह शव 10-15 दिन पुराना प्रतीत होता है। युवती की हत्या के पीछे क्या कारण रहा इसका खुलासा पहचान होने के बाद ही संभव है।

chat bot
आपका साथी