श्रद्धा और भक्ति से जिलेभर में मना श्री हनुमान जन्मोत्सव

रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव समूचे जनपद में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बाबा को चोला चढ़ाया। बालाजी मंदिर पर सुबह हवन यज्ञ के साथ हनुमान बाबा का पूजन हुआ तथा शोभायात्रा निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:12 AM (IST)
श्रद्धा और भक्ति से जिलेभर में मना श्री हनुमान जन्मोत्सव
श्रद्धा और भक्ति से जिलेभर में मना श्री हनुमान जन्मोत्सव

एटा, जासं। रुद्रावतार रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव समूचे जनपद में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बाबा को चोला चढ़ाया।

बालाजी मंदिर पर सुबह हवन यज्ञ के साथ हनुमान बाबा का पूजन हुआ तथा शोभायात्रा निकाली। जिसमें महेश चंद्र वाष्र्णेय, अमित कुमार, नीरज वाष्र्णेय, स्वागत पचौरी, रमेश वाष्र्णेय, हृदेश वाष्र्णेय, हितेश्वर सहाय, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे। कलक्ट्रेट स्थित हनुमान मंदिर पर बार पदाधिकारियों ने हवन किया तथा बार एसोसिएशन पर भंडारे का आयोजन किया। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिले में कई स्थानों पर महाआरती का आयोजन किया। जिसमें विभागाध्यक्ष रामऔतार मिश्र, जिलाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान, समरसता प्रमुख रवीश गोला, जिला संयोजक देवेंद्र लोधी आदि मौजूद थे।

मारहरा: हनुमान चौक मंदिर में स्थापित 31 फीट ऊंची बजरंगबली की विशाल प्रतिमा और राम दरबार को मनमोहक अंदाज में सजाया गया। इस मौके पर नित्यांनद मिश्रा, रामानंद मिश्रा, अरविद गोयल, सुनील वाष्र्णेय, अवनीश वाष्र्णेय, गोल्डी गुप्ता, अशोक सक्सेना, युवराजेन्द्र मिश्रा मौजूद थे।

सकीट: श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग बली की शोभायात्रा निकाली। जिसमें विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर गौतम सिंह सराफ, अनुज जैन, विपिन यादव, प्रदीप कुमार, सनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अलीगंज: हनुमान जयंती के अवसर नगर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। माता काली मंदिर पर हुए सुंदरकांड में पालिकाध्यक्ष बृजेश गुप्ता राजू, नरेन्द्र गुप्ता लालजी सभासद, अनिल कुमार गुप्ता, मुन्नालाल राजपूत, हिमांशु गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता मौजूद रहे।

मिरहची: हनुमान जयंती के अवसर पर माता पथवारी मंदिर व राष्ट्रीय इंटर कालेज के द्वार पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सुभाषचंद्र के अलावा काफी भक्त मौजूद थे।

राजा का रामपुर: मड़िया चौराहा स्थित प्राचीन मन्दिर से हनुमान बाबा की शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर नित्यांनद मिश्रा, रामानंद मिश्रा, अरविद गोयल, युवराजेन्द्र मिश्रा मौजूद थे।

जैथरा: कस्बा के विसातखाना में जयंती पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पिकू गुप्ता, अमित गुप्ता, लालू गुप्ता, मुकेश गुप्ता होंडा, राजीव गोस्वामी, गिरीश गोस्वामी, आशु गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मुकेश बिसाती, मुन्नालाल वर्मा, हरीशंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी