आधा दर्जन पशु चोर मुठभेड़ में पकड़े

एटा: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन पशु और तमंचा भी बरामद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:07 PM (IST)
आधा दर्जन पशु चोर मुठभेड़ में पकड़े
आधा दर्जन पशु चोर मुठभेड़ में पकड़े

जागरण संवाददाता, एटा: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के तीन पशु, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।

कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम को शनिवार रात 11.30 बजे जानकारी मिली कि आधा दर्जन पशु चोर नगला समल की ओर से एटा-आगरा रोड पर आ रहे हैं। उनके पास चोरी के तीन पशु भी हैं। इन पशुओं को वह बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस को देख पैदल पशुओं को लेकर आ रहे पशु चोरों ने फायर कर दिए। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आधा दर्जन पशु चोरों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पकड़े गए पशु चोरों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के मारहरा दरवाजा निवासी गुड्डू कुरैशी, फीरोजाबाद जिले के खड़ीत निवासी सलीम, निधौलीकलां क्षेत्र के सहवाजपुर निवासी सलमान और उसका भाई बैजू, मलावन क्षेत्र के ग्राम दौलपुरा निवासी लालची तथा हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम उमरायपुर निवासी फौजान शामिल हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, इन पशु चोरों ने 12 सितंबर की रात मिरहची के ग्राम दतेई से तीन पशु चोरी किए थे। बरामद पशुओं को पशुपालक ने पहचान लिया है। इधर पुलिस पार्टी पर फाय¨रग की रिपोर्ट कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर शेर ¨सह ने गुड्डू कुरैशी और उसके पांच साथियों के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली देहात की टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन त्यागी और जाबड़ा चौकी प्रभारी सुरजीत ¨सह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी