टोपी वालों को टाई पहनाना चाहती है सरकार: सैफी

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी नौकरियों के अवसर प्रदान करने का निर्देश जारी किया था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:44 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:44 AM (IST)
टोपी वालों को टाई पहनाना चाहती है सरकार: सैफी
टोपी वालों को टाई पहनाना चाहती है सरकार: सैफी

जासं, एटा: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि यूपी सरकार ने जो जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए मसौदा तैयार किया है वह सराहनीय है। मुस्लिम वर्ग पिछड़ा न रहे इसलिए इस कानून का सम्मान करना चाहिए। टोपी वाले जब टाई लगाकर निकलेंगे तो मुस्लिम समाज की प्रगति हमें साफ दिखाई देगी। इसलिए इस वर्ग के लोग सब्र करें परिणाम अच्छे आएंगे।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अक्षरश: पालन होना चाहिए। हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। यूपी सरकार अमन, ईमान, इकबाल और इंसाफ की सरकार है। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई सराहनीय काम किए जा रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है कि एक हाथ में कुरान एक हाथ में कंप्यूटर समाज के विकास के लिए समाज प्रत्येक व्यक्ति को कुरान के शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी नौकरियों के अवसर प्रदान करने का निर्देश जारी किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है, उनके हितार्थ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सीडीओ अवधेश कुमार वाजपेयी, अपर उप जिलाधिकारी अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, एबीएसए भारती शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी