सीबीआई से जांच कराए सरकार, निकाला कैंडल मार्च

संदीप गुप्ता को व्यापारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि शूटर की गिरफ्तारी न होने पर जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Dec 2021 05:28 AM (IST) Updated:Fri, 31 Dec 2021 05:28 AM (IST)
सीबीआई से जांच कराए सरकार, निकाला कैंडल मार्च
सीबीआई से जांच कराए सरकार, निकाला कैंडल मार्च

जासं, एटा: कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड प्रकरण में वैश्य एकता परिषद ने सरकार से न्याय की गुहार के लिए कैंडल मार्च निकाला। इसमें समूचे प्रकरण की जांच पुलिस के स्थान पर सीबीआइ से कराने की अपील की।

शहर के शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पदाधिकारियों ने मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा पार्क से लेकर घंटाघर तक न्याय की गुहार के लिए कैंडल मार्च निकालते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच होने पर ही वास्तविकता का पर्दाफाश हो सकेगा। जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता व जिला महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि जब तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस की कार्रवाई अधूरी है। कैंडल मार्च में व्यापारियों के साथ आम जन भी शामिल होते गए। इस मौके पर वीरेंद्र अग्रवाल टिल्लू, किसान नेता अखिल संघर्षी, प्रशांत गुप्ता गांधी, नीरज गुप्ता सभासद, मृदुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, अतुल गुप्ता, प्रदीप महाजन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी