जन जन तक पहुंचेंगी शासन की योजनाएं-सांसद

जागरण संवाददाता, अलीगंज: केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:07 PM (IST)
जन जन तक पहुंचेंगी शासन की योजनाएं-सांसद
जन जन तक पहुंचेंगी शासन की योजनाएं-सांसद

जागरण संवाददाता, अलीगंज: केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा। इसमें किसी भी स्तर पर कोई चूक और लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। सबका साथ सबका विकास के नारे को क्षेत्र में सार्थक किया जाएगा। यह कहना है क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत का। वे बुधवार को नगर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण का निर्णय भी शासन का उचित कदम है। जिससे विद्यार्थियों को ठंड से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में सूरत¨सह व खंड शिक्षा अधिकारी आरती शाक्य ने अपने विचार रखे। बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए तथा विज्ञान बैंक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर पाण्डेय ने की तथा संचालन अजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सत्यप्रताप¨सह, सूर्यकान्त गुप्ता, डा.अशोकरतन शाक्य, गोपाल शर्मा, सौरभ चौहान, सुधीर चौहान, मुन्नालाल वर्मा, वीरन्द्रप्रताप¨सह, निशा यादव, रनवीर¨सह, महेश मिश्रा, जयवीरसिंह यादव, विनय सिकरवार, महेश शाक्य, बहोरन¨सह, रामप्रकाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी