चुनाव का काम न करने पर 17 बीएलओ पर मुकदमा

लेखपाल को दिए थे जांच के निर्देश एसडीएम सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 05:20 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 05:20 AM (IST)
चुनाव का काम न करने पर 17 बीएलओ पर मुकदमा
चुनाव का काम न करने पर 17 बीएलओ पर मुकदमा

जासं, एटा: विधानसभा निर्वाचन से संबंधित काम न करने वाले 17 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के खिलाफ एसडीएम सदर की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुपरवाइजर (लेखपाल)की रिपोर्ट के बाद उप जिलाधिकारी की तरफ से कार्रवाई हुई है।

मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं। इसे पूरा करने के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ का काम सौंपा गया है। लगातार निर्देश देने के बाद भी कई बीएलओ ने सामान्य निर्वाचन संबंधी काम शुरू नहीं किया। शिकायत अधिकारियों को मिली। जांच कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने लेखपाल को सुपरवाइजर बनाया था। इनको सभी बीएलओ की क्षेत्र के हिसाब से कार्य करने की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस पर काम करते हुए सुपरवाइजरों ने 17 बीएलओ की निर्वाचन संबंधी काम शुरू न करने वाली रिपोर्ट एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री को सौंपी है। उन्होंने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अनुमोदन और लेखपालों की रिपोर्ट के बाद काम न करने वाले बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर काम न करने वाले बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

----

इन लोगों पर हुई रिपोर्ट

तिलत मुस्तफा, बबीता गुप्ता, श्यामपाल, सपना सक्सेना, यतेन्द्र कुमार, पूरनसिंह, सुखवीर, जागेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, मनोज वर्मा, सुनील लोधी, सरिता, ओमप्रकाश, वंदना वर्मा, दीपिका गुप्ता, सपना यादव, प्रभात कुमार बीएलओ के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

--------

मतदेय स्थल संबंधी बैठक कल

अलीगंज विधानसभा 103 में मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी निर्देश निर्गत किए गए थे। एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा ने कहा कि निर्देशों के बाद मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल संबंधी बैठक 21 अगस्त को शाम चार बजे से तहसील सभागार में आयोजित होगी। इसमें जनप्रतिनिधि या उनके प्रतिनिधि को शामिल होना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी