निकली धर्मयात्रा, जिनालयों में भक्ति से सराबोर होकर झूमे भक्त

जागरण संवाददाता, एटा: जैन समाज के पर्यूषण पर्व को लेकर 9वें दिन जैन समाज में खासा उल्लास रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:09 PM (IST)
निकली धर्मयात्रा, जिनालयों में भक्ति से सराबोर होकर झूमे भक्त
निकली धर्मयात्रा, जिनालयों में भक्ति से सराबोर होकर झूमे भक्त

जागरण संवाददाता, एटा: जैन समाज के पर्यूषण पर्व को लेकर 9वें दिन जैन समाज में खासा उल्लास रहा। जिनालयों में पूजा अर्चना का क्रम जारी रहा। शहर में श्रावकों ने धर्मयात्रा निकालकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। वहीं जिनालयों में संगीतमय पूजा के दौरान श्रावक-श्राविकाएं भक्ति से सराबोर होकर खूब झूमे।

पर्यूषण पर्व के नौवें दिन उत्तम आ¨कचन धर्म की पूजा हुई। इस मौके पर भक्तों ने परिग्रह त्याग का संकल्प लिया। वहीं सन्मति सेवा समिति ने समाज की 1920 में स्थापित संस्था वीर मंडल को आचार्य सन्मति सागर सम्मान से नवाजा। जानकीदास चैत्यालय से सामिग्री यात्रा निकाली गई। इस दौरान पीत वस्त्र धारी इंद्रों ने नगर के जैन मंदिरों की वंदना की। श्रद्धालु बैंडबाजों की धुनों पर जमकर थिरके। इस मौके पर गुलाब चंद्र जैन, अशोक एनटीसी, विमल हिपोलिन, शैलेन्द्र जैन शैली, सतेंद्र जैन, संजय जैन, अनिल जैन, दिनेश चुकखा, सुनील बांदा, अनिल किराना, पंकज जैन, मनोज जैन, लक्ष्मी कांत जैन, दीपू जैन, पंकज जैन, सचिन जैन, सुनील जैन मौजूद रहे।

ठंडी सड़क स्थित नेमीनाथ जिनालय में अभिषेक पूजन शांति धारा व आरती हुई। बड़े जैन मंदिर में शास्त्र सभा में पं कमलेश जैन द्वारा उत्तम आ¨कचन्य धर्म के बारे में समझाया कि कुछ भी मेरा नहीं है ऐसा भाव होना ही आ¨कचन्य है। कौन बनेगा धर्म पति प्रतियोगता का आयोजन हुआ, जिसमें वात्सल्य जैन, अंकित जैन, सुनीता जैन, विपिन जैन, चेतन जैन, नीटू जैन, राजेश जैन, आयुष जैन, उज्ज्वल जैन आदि लोग मौजूद रहे।

जलेसर: श्री 1008 अजितनाथ जिनालय में आयोजित धर्मसभा के दौरान मथुरा से पधारे प्रतिष्ठाचार्य आयुष जैन शास्त्री ने श्रद्धालुजनों को दान के बारे में बताया। वसंत जैन शास्त्री ने कहा कि मानव को सदैव मर्यादा का पालन करना चाहिए। इस दौरान अशोक जैन, नरेंद्र जैन, शरद जर्मनी, आनंद जैन, राजा जैन, मनोज जैन, जौली जैन, प्रमोद जैन, महेश जैन, ज्ञाननंद्र, महेंद्र कुमार, आनन्दस्वरूप शास्त्री, अनिल जैन, नीरज जैन सहित अनेक जैन अनुयायी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी