स्वास्थ्य शिविर में समझाए कोविड से बचाव के उपाय

मारहरा ब्लाक के गांव ख्वाजगीपुर के निकट रविवार को जीवन रक्षा समिि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 03:19 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 03:19 AM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में समझाए कोविड से बचाव के उपाय
स्वास्थ्य शिविर में समझाए कोविड से बचाव के उपाय

एटा, जागरण संवाददाता: मारहरा ब्लाक के गांव ख्वाजगीपुर के निकट रविवार को जीवन रक्षा समिति द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के सरकारी निर्देशों के बारे में समझाया। वहीं उनके स्वास्थ्य की जांच करके दवाइयां दीं। नियमित व्यायाम करने और खान पान पर नियंत्रण रखने को समझाया।

चिकित्सा शिविर की शुरुआत करते हुए समिति के सचिव डा सत्येंद्रपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के साथ लोगों के खानपान की आदत सांस और सीने के रोगों का मुख्य कारण बनती है। इसकी रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी व्यस्ततम जीवन शैली से कुछ समय अपने स्वास्थ्य के लिए निकालना चाहिए। संतुलित आहार और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। शिविर में डा. एस.पी. सिंह, डा राजेश बाबू, डा सोमित कुमार आदि ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जिसमें पांच दर्जन से ज्यादा रोगियों को उपचार के लिए दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर राजकुमार सिंह राघव, मनोज कुमार, सुमन कुमार उपाध्याय, ममता पराशर, राज वैभव महेरे, वीरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र कुशवाह आदि मौजूद थे।

पांच और लोग कोरोना संक्रमित: जनपद में 60 वर्षीय वृद्ध समेत पांच और लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

मिरहची में 28 वर्षीय युवक, गांव थाती करन में एक युवक तथा एटा शहर में एक वृद्ध, गांव गनेशपुर में 42 वर्षीय महिला तथा इसी गांव में 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंची और सभी को होम आइसोलेट कर दिया।

chat bot
आपका साथी