न्यू रैवाड़ी में गली निर्माण को लेकर हंगामा

चेयरमैन प्रतिनिधि और ईओ से नागरिकों की नोकझोंक एक दिन पूर्व भी महिलाओं ने किया था प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:05 AM (IST)
न्यू रैवाड़ी में गली निर्माण को लेकर हंगामा
न्यू रैवाड़ी में गली निर्माण को लेकर हंगामा

एटा: मुहल्ला न्यू रैवाड़ी में जलभराव वाली गली का निर्माण न कराए जाने से गुस्साए लोगों ने विरोध जताया। दूसरी गली में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने की ठेकेदार से कहा दिया। जानकारी पर चेयरमैन प्रतिनिधि और ईओ नगर पालिका पहुंच गए। उन्होंने लोगों को निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मुहल्ले के लोग शांत हुए।

शहर के न्यू रैवाड़ी मुहल्ला में करीब ढाई सौ मीटर पक्की सड़क का नगर पालिका निर्माण करा रही है। 15 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। इधर, जलभराव वाली गली का निर्माण कार्य न होने के कारण लोगों में आक्रोश पनप गया और वे तैयार हो रही गली में पहुंच गए। उन्होंने ठेकेदार से काम बंद कराने के लिए कहा। मुहल्ले की सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता, कल्पना आदि ने कहा कि जिस मार्ग पर जलभराव हो रहा है उसका निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, जबकि ठीक रास्ते पर सड़क तैयार कराई जा रही है। मुहल्ले के लोगों का विरोध देख ठेकेदार ने जानकारी नगर पालिका ईओ को दी। इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी और ईओ नगर पालिका डा. दीप कुमार वाष्र्णेय पहुंच गए। अधिकारियों को लोगों ने मार्ग पर होने वाली समस्याओं को बताया। इस पर जलभराव होने वाले मार्ग पर पहले निर्माण कराने की बात कही। तब जाकर मुहल्ले के लोग शांत हो गए। ईओ डा. दीप कुमार वाष्र्णेय ने कहा मार्ग पर पक्की सड़क तैयार कराने के लिए जल्द ही टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी कर काम कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी