सड़क पर बहता गंदा पानी बन रहा परेशानी

अरुणा नगर कालोनी के किसी मार्ग भी गुजरें उबाड़-खाबड़ सड़कों से ही होना पड़ता है रूबरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 06:00 AM (IST)
सड़क पर बहता गंदा पानी बन रहा परेशानी
सड़क पर बहता गंदा पानी बन रहा परेशानी

जागरण संवाददाता, एटा: सड़क पर बहता गंदा पानी और चहुंओर उड़ती धूल ने मौजूदा समय में शहर की पाश कालोनी अरुणा नगर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कालोनी के किसी मार्ग भी गुजरें, उबाड़-खाबड़ सड़कों से ही रूबरू होना पड़ता है।

कालोनी में जल निगम की ओर से सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ, तभी से अव्यवस्थाएं हावी हो गई। निगम की ओर से एक के बाद दूसरी गली में खुदाई का काम तो शुरू करा दिया, लेकिन इससे होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास पूरी तरह से नदारद दिखे। उसका परिणाम यह रहा कि निर्माण के समय ही छोड़ी गई सैनेटरी लाइन की मिट्टी से नाली ढक चुकी है। इससे लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है। इनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। मुहल्ला वासियों का कहना है कि अगर सरकार या निगम को विकास ही करना था तो समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस प्रबंध किया होता। ऐसा विकास कार्य भी किस काम का जो परेशानी बनकर सामने आए। कालोनी के किराना व्यापारी सौरभ वाष्र्णेय कहते है कि उनके प्रतिष्ठान के आगे गंदगी है। इसके चलते हर समय बीमारी फैलने का भय बना रहता है। कालोनी निवासी विमलेश चौहान, टीटू चौहान, केशव, अमित आदि ने शासन और प्रशासन से इस समस्या की ओर ध्यान देने के साथ ही से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी