विद्युतापूर्ति होगी दुरुस्त, कोशिशों में जुटा महकमा

एटा जासं। बकाया बिलों की वसूली को लेकर विद्युत विभाग एक बार फिर से अभियान चलाएगा। इस बार अभियान का नजारा एकदम अलग होगा। मसलन न तो कनेक्शन काटे जाएंगे और न ही वसूली के दौरान बकाएदारों पर कोई दबाव होगा। इसके लिए विभाग अब ग्राहकों को बिलों की अदायगी के लिए प्रेरित करने को जागरूकता अभियान चलाएगा। बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विद्युत महकमें के आलाधिकारियों ने विभागीय कार्यशाला में गहन मंथन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:25 AM (IST)
विद्युतापूर्ति होगी दुरुस्त, कोशिशों में जुटा महकमा
विद्युतापूर्ति होगी दुरुस्त, कोशिशों में जुटा महकमा

एटा, जासं। बकाया बिलों की वसूली को लेकर विद्युत विभाग एक बार फिर से अभियान चलाएगा। इस बार अभियान का नजारा एकदम अलग होगा। मसलन न तो कनेक्शन काटे जाएंगे और न ही वसूली के दौरान बकाएदारों पर कोई दबाव होगा। इसके लिए विभाग अब ग्राहकों को बिलों की अदायगी के लिए प्रेरित करने को जागरूकता अभियान चलाएगा। बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विद्युत महकमें के आलाधिकारियों ने विभागीय कार्यशाला में गहन मंथन किया।

कार्यशाला में मुख्य अभियंता अलीगढ़ परिक्षेत्र मुकुल सिघल ने निगम से प्राप्त नए निर्देशों की विभागीय अफसरों को जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि अब तक विद्युत विभाग बकायेदारों पर सख्ती से पेश आता रहा है। विद्युत चोरी रोकने से लेकर बकाया बिलों की अदायगी तक सभी तरह के अभियान भले ही विद्युत अधिकारियों की देखरेख में पूरी निष्ठा से चलाए गए हों, मगर बकाया राशि की वसूली को सौ फीसद हासिल करने में विभाग को निराशा ही हाथ आई है। ऐसे में वसूली को लेकर अब ग्राहकों पर नरमी बरती जाएगी। उनसे विद्युत बिलों की अदायगी न करने में भविष्य में आने वाली अड़चनों से अवगत कराने को जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान विद्युत अधिकारियों की कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता आरबी रॉय, अधिशासी अभियंता सौपाली सिंह, अधिशासी अभियंता एपीसिंह, संजय शर्मा सहित महकमें के समस्त उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता जेई आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी