देवछठ पर गूंजी दाऊजी महाराज की जय-जयकार

जिले में देवछठ पर्व धूमधाम से मना। वाष्र्णेय समाज द्वारा एटा व अवागढ़ में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:30 AM (IST)
देवछठ पर गूंजी दाऊजी महाराज की जय-जयकार
देवछठ पर गूंजी दाऊजी महाराज की जय-जयकार

एटा, जागरण संवाददाता : जिले में देवछठ पर्व धूमधाम से मना। वाष्र्णेय समाज द्वारा एटा व अवागढ़ में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ दाऊजी महाराज की शोभायात्राएं निकाली गईं। दाऊजी महाराज की जय-जयकार से वातावरण गूंज उठा।

एटा में बारहसैनी समाज द्वारा शोभायात्रा पुरानी बस्ती से निकाली। इससे पूर्व मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ बैंडबाजों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। राधाकृष्ण के स्वरूप में कलाकारों के नृत्य ने लोगों को आकर्षित किया। इससे पूर्व सुबह बारहसैनी मंदिर में आरती, प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। बैंडबाजों की धुनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। शोभायात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। कार्यक्रम में वीरेंद्र वाष्र्णेय, आलोक वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, मनीत वाष्र्णेय, संजय वाष्र्णेय, डा. दिलीप गुप्ता, रवि शंकर वाष्र्णेय, विकास वाष्र्णेय, राकेश वाष्र्णेय, सुनीता वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

अवागढ़: कस्बा में देवछठ मेला महोत्सव में सुबह दाऊजी महाराज मंदिर में आरती के बाद प्रभातफेरी निकाली गई। हवन-यज्ञ, छप्पन भोग व फूल बंगला आयोजित किया गया।दाऊजी महाराज की शोभायात्रा का शुभारंभ कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर वाष्र्णेय ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता, वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता, व्यापारी नेता दिनेश वाष्र्णेय ने प्रतिभाग कर मंदिर दर्शन किए। कमेटी द्वारा उनको सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने इस मौके पर दाऊजी महाराज से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रथयात्रा में लोगों ने जगह-जगह रथ रोककर दाऊजी महाराज की आरती उतारी। इस दौरान संजीव वाष्र्णेय, राजेश वाष्र्णेय, लक्ष्मीनरायण वाष्र्णेय, प्रवीन गुप्ता पत्रकार, प्रदीप वाष्र्णेय, सचिन वाष्र्णेय, मनीष वाष्र्णेय, जगमोहन वाष्र्णेय, यतेंद्र वाष्र्णेय, राजीव वाष्र्णेय जॉली, विनोद वाष्र्णेय, अतुल वाष्र्णेय आदि वाष्र्णेय समाज के लोग मौजूद थे। इसके अलावा कस्बा सकीट में भी दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। परसोंन में भी श्रद्धालुओं ने कांवड़े चढ़ाकर श्रद्धा प्रदर्शित की।

chat bot
आपका साथी