बाइपास पर बीच रास्ते में यात्रियों को उतारने पर चालक-परिचालक के वेतन से कटौती

रोडवेज बस को बाइपास से निकालने पर है रोक नियमों की अनदेखी करने पर चालक और परिचालक पर हुई कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:55 AM (IST)
बाइपास पर बीच रास्ते में यात्रियों को उतारने पर चालक-परिचालक के वेतन से कटौती
बाइपास पर बीच रास्ते में यात्रियों को उतारने पर चालक-परिचालक के वेतन से कटौती

जासं, एटा: बाइपास पर यात्रियों को बीच रास्ते में उतारने वाले चालक और परिचालक के वेतन से एआरएम ने दो-दो हजार रुपये की कटौती की है। साथ ही भविष्य में नियमों की अनदेखी करने पर इनको विभागीय कार्रवाई होने की चेतावनी भी दी गई है। यात्री की शिकायत पर एआरएम ने कार्रवाई की।

पांच सितंबर को एटा डिपो की रोडवेज बस गंजडुंडवारा से दिल्ली जा रही थी। उसी वक्त बस पर तैनात चालक सुधीर और परिचालक राहुल कुमार ने बस स्टैंड पर पहुंचने वाले यात्रियों को बाइपास पर उतार दिया और दिल्ली की तरफ बस लेकर चले गए। इसकी शिकायत यात्री ने फोन करके एआरएम राजेश कुमार से की। इस पर गंभीर हुए एआरएम ने समय कीपर से संपर्क करते हुए बस को बिरामपुर से वापस कराते हुए यात्रियों को बस स्टैंड तक पहुंचवाया। इसके बाद बस पर तैनात चालक और परिचालक के वेतन से दो-दो हजार रुपये की कटौती की है।

एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि डिपो की बसों को बाइपास से गुजराने पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी चालक परिचालक बस को बाइपास से लेकर दिल्ली की तरफ रवाना हो गए। यात्रियों को रास्ते में छोड़ दिया। इस लापरवाही और आदेश के उल्लंघन पर चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी