खंड शिक्षा अधिकारी सहित 35 लोग कोरोना पॉजिटिव

विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीमें भेजकर 1340 लोगों की कोरोना जांच कराई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 06:25 AM (IST)
खंड शिक्षा अधिकारी सहित 35 लोग कोरोना पॉजिटिव
खंड शिक्षा अधिकारी सहित 35 लोग कोरोना पॉजिटिव

एटा, जासं। शिक्षा विभाग में कार्यरत एक खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर उनके संपर्क में आए लोग चितित हैं। इनके अलावा 34 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।

गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीमें भेजकर 1340 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इनमें एक खंड शिक्षा अधिकारी पॉजिटिव मिले। उन पर मारहरा और जलेसर विकासखंड का चार्ज है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर कराई गई जांच के दौरान चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि गांव राजमल का 23 वर्षीय युवक, गांव सराय राजनगर की 40 वर्षीय महिला व 43 वर्षीय व्यक्ति तथा मुसियार मार्ग निवासी 62 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें चुरथरा स्थित एल-वन हॉस्पिटल पर भर्ती कराया गया है। शीतलपुर ब्लॉक की मेडिकल टीम ने नगला पुरविया, छितौनी और आइटआइ में 80 से ज्यादा लोगों की जांच की। टीम में डॉ. रविद्र चौहान, डॉ. पंकज, डॉ. कुलदीप, राहुल, मोहित, जयकिशोर, सुमित, दीपक, राखी मौजूद रहे।

इनके अलावा मारहरा क्षेत्र के गांव फालर में पति-पत्नी और उनका 24 वर्षीय पुत्र, 36 वर्षीय महिला, महोली रोड, सराय अहमद खां, मुहल्ला कम्बोह, अवागढ़ ब्लॉक के इसौली, सुराया, घनश्यामपुर, सकीट ब्लॉक के सेनाकलां, शहर की सिधी कालोनी, मंडी समिति, सीएमओ आफिस कॉम्प्लेक्स, मानपुर ट्रांसपोर्ट नगर, कासगंज रोड पर एक-एक, निधौली कलां के धौलेश्वर, असरौली में दो-दो, मलावन जवाहर तापीय प्लांट में छह, पुलिस भर्ती मेडिकल परीक्षण में आए दो अभ्यर्थियों के अलावा दो अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। गांव मुखरना में पिलाई दवा:

निधौली कलां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लगातार कोरोना केस मिल रहे हैं। इसे लेकर लोगों में बेचैनी है। गांव मुखरना में केस मिलने के बाद यहां भी लोगों में बेचैनी का आलम है। लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से दूर रखने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस गांव में पहुंची। जहां 287 लोगों को होम्योपैथिक दवा इन्फ्लूएंजिनम पिलाई गई। टीम में डेंटल हाइजीनिजिस्ट उपेंद्र कुमार, ईसीजी टेक्नीशियन संदीप कुमार, एलटी लोकेश गुप्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी