अस्थायी जेल के छह बंदियों सहित 25 कोरोना संक्रमित

शहर के एक स्काउट शिक्षक भी हैं जो अपनी पत्नी सहित संक्रमित हुए हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:59 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:59 AM (IST)
अस्थायी जेल के छह बंदियों सहित 25 कोरोना संक्रमित
अस्थायी जेल के छह बंदियों सहित 25 कोरोना संक्रमित

एटा, जासं। कुछ दिनों कोरोना केस में कमी के बाद मंगलवार को नए मामलों में फिर इजाफा आया। 24 घंटों के अंतराल में छह बंदियों सहित कुल 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें शहर के एक स्काउट शिक्षक भी हैं, जो अपनी पत्नी सहित संक्रमित हुए हैं।

पिछले महीने जिला कारागार में तेजी से कोरोना संक्रमण फैला था। निधौली कलां रोड स्थित एक निजी स्कूल के भवन में अस्थायी जेल बना दी गई। बाहर से आने वाले नए बंदियों को 14 दिन यहीं रखा जाता है। जिससे कि जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मंगलवार को अस्थायी जेल में बंदियों की जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी गई। इस दौरान टीम ने 103 बंदियों की कोरोना जांच की। इनमें से छह लोग संक्रमित निकले। जिन्हें कोविड अस्पताल भेज दिया गया। मेडिकल टीम में डॉ. रविद्र चौहान, डॉ. पंकज, डॉ. कुलदीप, राहुल, मोहित, सुमित, दीपक, राखी मौजूद रहे। वहीं, अन्य स्थानों पर कराई गई जांच में अलीगंज क्षेत्र के बुलाकीनगर में दो, मारहरा के लोधामई, जलेसर क्षेत्र के सालवाहनपुर, सकीट क्षेत्र के बख्शीपुर और शहर के रेलवे रोड पर एक-एक, एमपी नगर में दो और जवाहर विद्युत तापीय परियोजना में तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा सोमवार रात आई जांच रिपोर्ट में आठ लोगों को पाजिटिव घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी