फसलों के मूल्य हों निर्धारित, खरीद की रहे गारंटी

बागवाला के गेहूं क्रय केंद्र पर कांग्रेसियों ने दिया धरना केंद्र व राज्य सरकार कर रहीं किसानों का शोषण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:55 AM (IST)
फसलों के मूल्य हों निर्धारित, खरीद की रहे गारंटी
फसलों के मूल्य हों निर्धारित, खरीद की रहे गारंटी

जासं, एटा: मंगलवार को बागवाला स्थित सहकारी संघ के गेहूं क्रय केंद्र पर धरना देते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं पर केंद्र व राज्य सरकार को कोसा।

जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने कहा कि केंद्र सरकार तीन कानून बनाकर किसानों का शोषण कर रही है, राज्य सरकार क्रय केंद्रों पर किसानों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मुहैया करा पा रही। जबकि फसलों का मूल्य निर्धारण होने के साथ साथ उसकी खरीद की गारंटी भी कानून बनाकर सरकार को देनी चाहिए। प्रदेश कमेटी के आहवान पर आयोजित इस एक दिवसीय धरने में जिला महासचिव नंदलाल यादव, शीतलपुर ब्लाक अध्यक्ष नीरज मिश्रा, सकीट ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सविता, सेवा दल अध्यक्ष यतेंद्र शाक्य ने विचार रखे। धरने में न्याय पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार, कुंवर पाल सिंह, ईश्वर दयाल शाक्य, देवी लाल शाक्य, हरिशंकर वर्मा, राजीव कुमार, रामवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कामता सिंह, रामनरेश, विनीत कुमार, पंकज शाह, योगेंद्र शाक्य, अनुज कुमार, किशन वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी