वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

धुमरी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में वार्षिक महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों से पुरस्कार पाकर विद्यार्थी गदगद हो उठे। महोत्सव की शुरूआत करते हुए प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही सभी के विकास की आधार शिला होती है। जो भी व्यक्ति जितनी शिक्षा गृहण करता है उसी के अनुरूप उसका विकास होता है। वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने अपनी अपनी शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर दक्षता का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:25 AM (IST)
वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

एटा, जासं। सोमवार को कस्बा धुमरी स्थित धुमरी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में वार्षिक महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षकों से पुरस्कार पाकर विद्यार्थी गदगद हो उठे।

महोत्सव की शुरूआत करते हुए प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही सभी के विकास की आधार शिला होती है। जो भी व्यक्ति जितनी शिक्षा गृहण करता है, उसी के अनुरूप उसका विकास होता है। इस धन को न कोई छीन सकता है, न कोई चुरा सकता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को सदैव शिक्षा के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने अपनी अपनी शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर दक्षता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं के साथ साथ मेह्दी प्रतियोगिता, राखी मेकिग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रबंधक मिठ्ठन लाल गुप्ता, संरक्षक नीलू गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके वघेल, प्रमोद कुमार, ओमपाल, संजीव कुमार, बीडीएस राजपूत,परमवीर, सुधाकर यादव, अनिल यादव , चन्द्रभान , सुदेश तिवारी, नवीन नीरज शर्मा, श्री रिशभ मिश्रा, श्री अवनीश शाक्य, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी