सुरक्षाकर्मी के खाते से 54 हजार उड़ाए

जासं, एटा : कोतवाली नगर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी के खाते से एटीएम कार्ड चोरी कर 54 हजार रुपये उड़ा लिये गये। मोबाइल फोन पर मैसेज मिलने के बाद पीड़ित ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 10:16 PM (IST)
सुरक्षाकर्मी के खाते से 54 हजार उड़ाए
सुरक्षाकर्मी के खाते से 54 हजार उड़ाए

जासं, एटा : कोतवाली नगर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी के खाते से एटीएम कार्ड चोरी कर 54 हजार रुपये उड़ा लिये गये। मोबाइल फोन पर मैसेज मिलने के बाद पीड़ित ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ककैहरा निवासी शेर ¨सह रेलवे सुरक्षा बल में दिल्ली में तैनात हैं। बुधवार को कोतवाली नगर पहुंच कर उन्होंने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को वह एक्सिस बैंक के पटियाली गेट स्थित एटीएम पर रुपये निकालने आए थे। एटीएम कार्ड के माध्यम से उन्होंने खाते से दस हजार रुपये निकाले। तभी किसी तरह उनका एटीएम कार्ड गायब हो गया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने 27 अप्रैल तक कई बार में 54400 रुपये निकाल लिए। उसके मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकाले जाने के मैसेज मिले तब उसने धोखाधड़ी की जानकारी हो सकी। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे सुरक्षाकर्मी शेर ¨सह द्वारा दी तहरीर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी