बो¨रग की ढाय गिरी किसान की मौत

जागरण संवाददाता, एटा : थाना नयागांव क्षेत्र में शनिवार सुबह बो¨रग में काम करते वक्त ढाय गिरने से किसान की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 05:18 PM (IST)
बो¨रग की ढाय गिरी 
किसान की मौत
बो¨रग की ढाय गिरी किसान की मौत

जागरण संवाददाता, एटा : थाना नयागांव क्षेत्र में शनिवार सुबह बो¨रग में काम करते वक्त ढाय गिरने से किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बेहोशी की हालत में किसान को निकाला गया, लेकिन अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लाते वक्त उनकी मौत हो गई। इस हादसे में मृतक के साथी की जान बच गई क्योंकि वह कुछ देर पहले बो¨रग से निकलकर बाहर आ गए थे।

गांव कलुआ टीलपुर निवासी 40 वर्षीय सत्यवीर ¨सह उर्फ गब्बर पुत्र पूरन ¨सह अपने गांव के साथी श्यामवीर ¨सह के साथ बो¨रग में काम करने लिए उतरे थे। दरअसल बो¨रग पूर्व में फेल हो चुका था, बाद में समर लगवा ली थी। सत्यवीर और श्यामवीर बो¨रग में मौजूद ईंट निकालने के लिए उतरे थे। यह कुआं 30 फीट गहरा था। कुछ देर बाद श्यामवीर खाना खाने के लिए बो¨रग से निकल आए, लेकिन सत्यवीर वहीं रह गए। तभी ईंट निकालते समय अचानक ढाय गिर गई और मलबे में सत्यवीर दब गए। जैसे ही लोगों को पता चला तो गांव के तमाम लोग मदद के लिए पहुंच गए। चूंकि कुआं काफी गहरा था, इस कारण आसानी से मलबा नहीं हटाया जा सकता था। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

उपजिलाधिकारी शिव ¨सह, सीओ अलीगंज अजय भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल ¨सह राठौर मौके पर पहुंच गए। स्थिति देखकर जेसीबी मंगा ली गई और सुबह 10.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन दोपहर बाद ढाई बजे तक जेसीबी से मलबा हटाया जाता रहा, तब कहीं जाकर सत्यवीर बेहोशी की हालत में दबे मिले। उन्हें अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। एसडीएम ने बताया कि मृतक परिवार को किसान योजनाओं से संबंधित लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी