बच्चों ने दिखाई कला और विज्ञान में प्रवीणता

शहर के सेंटपॉल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की सीनियर विग में शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:09 AM (IST)
बच्चों ने दिखाई कला और विज्ञान में प्रवीणता
बच्चों ने दिखाई कला और विज्ञान में प्रवीणता

एटा, जागरण संवाददाता: शहर के सेंटपॉल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की सीनियर विग में शुक्रवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने कला और विज्ञान में अपनी प्रवीणता का प्रदर्शन किया। विज्ञान में सोलर सिटी व कला में मोहन जोदड़ो सभ्यता लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी है। इनमें से ही विज्ञान, कला, खेल, संगीत और साहित्य जगत की विभूतियां निखर कर आती है। जरूरत तो बस उनके भीतर के कलाकार और वैज्ञानिक आदि को परखने की है। जिस क्षेत्र में बच्चे की रुचि है उस क्षेत्र में उसे आगे बढ़ने के लिए अवसर मिले तो वह मुकाम हासिल कर सकता है। प्रदर्शनी में विद्यालय के चेयरमैन राजीव दास और प्रिसीपल सिल्विया दास ने भी बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक बताया। प्रदर्शनी में नन्ने वैज्ञानिकों ने अपने अपने बनाए मॉडलों, प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया। जिसमें सोलर सिटी और मोहन जोदड़ो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर नागेंद्र चौहान, नरेंद्र यादव, जय सिंह, पंकज पाठक, केपी सिंह, योगेश शर्मा, नूरुद्दीन सैफी, विकास उपाध्याय, अनुपम शर्मा, शुभम शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, अरुण चौहान, जीतेंद्र कुमार, नीतेश कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, शशिभूषण, तरुण सोलंकी, नितिन सक्सेना, कल्पना सिंह, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी